देवघर नगर थाना क्षेत्र के बाजला कॉलेज के सामने स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल गेट पर मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बिहार के गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहीद भगत सिंह कॉलोनी मुस्तफाबाद निवासी आलोक कुमार (30) के रूप में हुई है. वह बिहार के भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नेता सह भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के संस्थापक आशुतोष कुमार के भाई थे. घटना मंगलवार की रात करीब 10:45 बजे हुई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एसयूवी कार गलत दिशा से आ रही थी और नियंत्रण खो बैठी. सड़क किनारे 8 फीट तक जाने के बाद कार ने युवक को कुचल दिया. इस कार में कुल 5 लोग सवार थे.
आरोप है कि गाड़ी एक नाबालिग चला रहा था. दुर्घटना के बाद घायल आलोक सड़क पर तड़पता रहा. इसी दौरान एक पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी समेत 20 से 25 लोग घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने परिजनों के साथ धक्का-मुक्की की और पिस्टल चमकाते हुए डराने का प्रयास किया. यह पूरा घटनाक्रम मॉडर्न पब्लिक स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हो गया है.घटनास्थल से आनन-फानन में आलोक को सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे त्रिदेव हॉस्पिटल भेजा गया. अस्पताल ने उसे एडमिट नहीं किया. इसके बाद परिजन उसे अपोलो क्लिनिक ले गये, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस देर रात ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है.
कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस नगर थाने ले गयी. गाड़ी में सवार सभी लोग बर्थ डे पार्टी मनाकर कहीं से आ रहे थे. कथित तौर पर इन लोगों ने शराब पी रखी थी. कार सवार आरोपितों में एक राहुल चंद्रवंशी का रिश्तेदार था. इसलिए वह गाड़ी समेत उस पर सवार लोगों के बचाव के लिए पहुंचा था. लगभग 12 घंटे बाद एसयूवी के चालक का मेडिकल कराया गया. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस सीसीटीवी और गवाहों के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है. मृतक के परिवार और परिचितों में गहरा आक्रोश है और आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की मांग की जा रही है.
