February 10, 2025
14_40_107748448jp2

 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित पैरालंपिक खिलाड़ी सम्मान और सदस्यता अभियान समारोह के तहत पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही 20 चर्चित खिलाड़ियों को भाजपा की सदस्यता भी दिलाई।

समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि मैं पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित कर खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने कहा कि जीवन मे ऐसा बहुत कम समय आता हैं जब इतना बड़ा काम करने का अवसर मिलता है। उन्होंने जोर देकर कहा, इससे बड़ा सौभाग्य का दूसरा कोई काम नहीं। कामना करता हूं कि इन खिलाड़ियों के कार्यों की मुख्यधारा में सहभागिता हो।

इस सम्मान समारोह में पेरिस पैरालिंम्पिकस मेडल प्राप्त खिलाड़ी शैलेश कुमार और शरद कुमार को तथा अंतरराष्ट्रीय मेडल प्राप्त खिलाड़ी गजेंद्र कुमार, अमिसा प्रकाश, सिंटू कुमार, मोहम्मद शमीम, मानसी, ऑब्जर्वर शिवाजी कुमार सहित 108 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने 20 चर्चित खिलाड़ियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई। इनमें राष्ट्रीय खिलाड़ी धीरज कुमार, राहुल दयाल, दीपक शर्मा, राजीव कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार सिंह, शैलेश कुमार, विनोद कुमार, श्यामजी पांडेय, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अमन कुमार गुप्ता, रामनिवास, दीपू कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, योगेश पासवान, अंकित कुमार , अंतरराष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी संतोष कुमार मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार प्रमुख हैं।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानन्द राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित अन्य प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *