December 22, 2024

एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव महतो मार्ग पर कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार ने कार का पीछा कर रोक लिया। फिर कार के दरवाजे पर हाथ रखकर चालक से बात करने लगा। मामला बढ़ते देख चालक ने कार का शीशा बंद कर दिया, जिसमें बाइक सवार का हाथ फंस गया। चालक बाइक सवार को घसीटते हुए कार भगाने लगा। 50 मीटर तक घसीटने के बाद बाइक सवार युवक सड़क किनारे गिर गया।

किसी ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस बीच कार चालक भाग निकला। शास्त्रीनगर के पुनाईचक निवासी अंकित की बोरिंग रोड में फलों की दुकान है। हर दिन की तरह वह गुरुवार को भी बाइक से दुकान जा रहे थे। वह सहदेव महतो मार्ग पर पहुंचे ही थे कि कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के चालक कार लेकर आगे बढ़ गया।

इधर अंकित ने कार कार पीछा कर उसे कुछ दूर आगे रोक लिया। कमें तीन लोग सवार थे। वह कार चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने की बात करने लगे तो उसमें सवार सभी उनसे बहस करने लगे। इस बीच अंकित का एक हाथ कार के दरवाजे पर था। भीड़ जुटते देख चालक ने दरवाजे का शीशा ऊपर कर लिया, जिसमे अंकित का हाथ उसमें फंस गया। चालक कार भगाने के चक्कर में बाइक सवार को भी कुछ दूरी तक घसीटते हुए आगे बढ़ गया किसी तरह बाइक सवार ने खुद को कार से अलग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *