कुष्ठ रोग जागरुकता अभियान के सासाकावा-इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन की ओर से बाइक रैली निकाली गई. इस रैली का उद्देश्य आम जनता को यह संदेश देना था कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है और समाज में फैली भ्रांतियों व भेदभाव को खत्म करना अत्यंत आवश्यक है. बाइक रैली सुबह नौ बजे बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी से शुरू हुई जो बाराद्वारी, गोलमुरी, साकची, बिष्टुपुर, पीजेपी मॉल, स्टेट माइल रोड, जुबिली पार्क, गांधी आश्रम आकर खत्म हुई।
इस मौके पर सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन के सीईओ गौरव सिंह, जिला कुष्ठ परामर्शी, पूर्वी सिंहभूम डा. राजीव लोचन महतो, सैमुअल हांसदा, जवाहर राम पासवान, मो. जैनुद्दीन मधुसूदन तिवारी ने जनता से अपील की कि कुष्ठ रोग के प्रति फैली गलत धारणाओं को समाप्त करें. यह बीमारी पूरी तरह से इलाज योग्य है, इसलिए डर और भेदभाव न फैलाएं।
कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों के साथ सम्मान और सहानुभूति रखें, समय पर जांच एवं उपचार अत्यंत प्रभावी व आवश्यक है। पूरी रैली में सभी प्रतिभागियों ने हेलमेट व ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।
