
बिहार व यूपी के एसटीएफ की टीम के सहयोग से बाराचट्टी थाने की पुलिस ने बुधवार को बाराचट्टी वन विभाग के कार्यालय के पास से एक ट्रक व एक क्रेटा कार को जब्त किया. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया. ट्रक से 150 बोरों में रखे 681 किलो गांजा व कार से करीब तीन किलो गांजा बरामद किया.
गिरफ्तार तीनों लोगों के पास से पांच स्मार्ट मोबाइल फोन व एक फीचर फोन जब्त किया. यह जानकारी सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल व शेरघाटी डीएसपी अजय प्रसाद ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान रोहतास जिले के डेहरी थाने के सुभाष नगर गांव के रहने वाले संजीव तिवारी व डेहरी थाने के न्यू एरिया-डेहरी ऑन सोन के रहनेवाले धीरज कुमार गुप्ता और यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महाराजगंज-रामगढ़ गांव के रहने वाले विकास यादव के रूप में किया गया है. जब्त गांजा का मार्केट वैल्यू करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है.