झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति, रांची के निर्देशानुसार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज सदर अस्पताल जमशेदपुर में जिला स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. साहिर पाल ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी, एनजीओ प्रतिनिधि, एएनएम स्कूल की छात्राएं शामिल हुए. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को रेड रिबन लगाया गया। आईसीटीसी काउंसलर डॉ. रामचंद्र सिंह ने रेड रिबन का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रतीक हमें एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक और संवेदनशील रहने की प्रेरणा देता है।
रैली के बाद सिविल सर्जन कार्यालय स्थित डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सभागार में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने कहा कि एचआईवी अब लाइलाज नहीं। समय पर जाँच, सही उपचार और नियमित दवा से एचआईवी संक्रमित लोग सामान्य जीवन जी सकते हैं। समाज को उन्हें सम्मान देना होगा। एसीएमओ डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गलत धारणाएँ बीमारी से अधिक खतरनाक हैं। सुरक्षित व्यवहार और जागरूकता ही बचाव का सबसे बड़ा साधन है।
डीटीओ सह एचआईवी एड्स नोडल पदाधिकारी डॉ. जोगेश्वर प्रसाद ने जिले में एचआईवी के रोकथाम संबंधी प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जोखिम समूहों पर विशेष फोकस के साथ परीक्षण और उपचार सेवाएँ लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं।
