October 17, 2025
loot 33

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार की दोपहर लगभग तीन बजे चाम्पल दुकान से पांच लाख रुपये लूट – और सामान लूट लिया. घटना को अंजाम देने के उपरांत हथियार लहराते पैदल ही फरार हो गये, भागने से पहले बदनाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिहास्त कर डीवीआर भी साथ ले गुये. मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार देर रात छापेमारी के दौरान कई अपचाधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
पीड़ित चापाल दुकानदार मी शकील ने बताया कि दुकान और उसके बनाने के सामान की बिक्री की जाती है. दिन के करीब तीन बजे तीन से चार की संख्यमें हथियारबंद अपराधी अचानक से दुकान में घुसे. दुकान में आये सभी बदमाशों के हाथ में पिस्टल थी. आते ही अपराधियों ने हथियार लहराते हुए जान मारने की धमकी दी. इसके बाद दुकान के गल्ले में रखे लगभग पांच
हजार रुपये और दुकान में कार्यरत छह कर्मियों का मोबाइल लूट लिया. फिर दुकान के आवास में जहां परिवार के लोग रहते हैं. बदमाश हथियार के बल पर सीढ़ियों के रास्ते घर में घुसे और लूटपाट की.

अपराधियों ने लगभगपांच लाख रुपये लूटने के बाद हथियार लहराते हुए गलियों के रास्ते पैदल ही भाग निकले. पीड़ित का कहना है कि दो-तीन की संख्या में हथियारबंद बदमाश दुकान के बाहर निगरानी कर रहे थे. रुपये लूटने के बाद सभी पैदल एक साथ फरार हो गये. दुकानदार ने बताया कि अपराधियों की उम्र 25 से 35 साल बीच होगी. सभी स्थानीय भाषा का प्रयोग कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गये. मौके पर पहुंचे डीएसपी डॉ गौरव कुमार, खाजेकलां थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद ने जांच पड़ताल की. पुलिस टीम ने अपराधियों के भागने की दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. डीएसपी ने बताया कि स्थानीय अपराधियों के सहयोग से लुटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *