
मसौढ़ी-नौबतपुर मार्ग पर स्थित थाना के नूरा व खरांट के बीच धनीचक मौड़ के पास रविवार की देर रात बालू लदे ट्रक और टेंपो के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गयी। टक्कर के बाद ट्रक और टेंपो दोनों पानी से भरे पड़न में जा गिरे थे, जिससे टेंपों ट्रक से पूरी तरह दब गया और किसी की जान बचाने का मौका तक नाहीं मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को चाहर निकाला। इस दौरान मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गये और लोगों की भीड़ लग गयी। चार मृतक डौरीपर निवासी में दो मृतक बेगमचक, मसौढ़ी के राखने वाले थे। टेंपो चालक हांसाठीह का था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। राहत कार्य के दौरान ग्रामीणों और पुलिस में हल्की नोक-झोंक भी ई। टेंपो में सवार नूरा निवासी ने बताया कि टेंपो में सात लोग सवार थे। वह पहले ही टेंपो से उतर गया था।
जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रविवार की देर शाम भी घटना से मजदूरी कर कुछ लोग 63255 अप ट्रेन से तारेगना स्टेशन पर उत्तरें और खरीदारी कर मसौढ़ी से एक टॅपी पर सवार हो अपने घर लौट रहे थे। अभी टेंपो धनीचक मोड के पास ही पहुंचा था कि रात करीब 11:00 बजे पितवांस की ओर से आ रहे बालू लदे एक ट्रक का एक्सेल टूट गया और ट्रक असंतुलित होकर टेंपो से से जा टकराया। इससे दोनों वाहन पास के पड़न में जा गिरे, बताया जाता है कि पड़न में ट्रक ऊपर और टेंपो उसके नीचे था।
इधर, सूचना पाकर मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे। इस दुर्घटना में फिलहाल सात लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने किसी तरह जेसीबी से पड़न से सातों शव को बाहर निकाला। सभी शवों की पहचान हो चुकी है। अभी पइन में अन्य की भी तलाश जारी थी। सड़क जाम मार्ग बदल जा रहे वाहन मसौढ़ी नौबतपुर मार्ग के चन्नीचक में घटना के बाद सभी सात शव को निकाल सड़क पर ही रखा गया था और ग्रामीणों की जुटी भीड़ की वजह से सड़क जाम हो गयी थी। इधर ग्रामीणों के उग्र होने से डरे सबमें अन्य वाहन चालक मसौढ़ी-देवरिया – तिसखोरा मोह होकर पितवास जा रहे थे।