November 11, 2024

हॉरर कॉमेडी जगत की शुरुआत फिल्म ‘स्त्री’ से हुई थी। अब तक इस यूनिवर्स में ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इन तीनों ही फिल्मों को दर्शकों का खूब प्यार मिला। इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। आज दिवाली के मौके पर हॉरर यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘स्त्री 2’ का ऐलान हो गया है। इस फिल्म का नाम ‘थामा’ है। इसकी आधिकारिक घोषणा आज कर दी गई है।

फिल्म ‘थामा’ की आधिकारिक घोषणा ‘यह एक प्रेम कहानी है लेकिन… ब्लडी’ टैगलाइन पोस्ट करके की गई है। इसमें कोई शक नहीं कि हॉरर यूनिवर्स में इस फिल्म की प्रेम कहानी भारी पड़ेगी। इस फिल्म में चार प्रमुख कलाकार भूमिका निभाते नजर आएंगे। आयुष्मान खुराना,रश्मिका मंदाना फिल्म में ये दोनों मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ये कलाकार भी खास भूमिका में दिखेंगे।

फिल्म की घोषणा आज दिवाली के मौके पर की गई है। फिल्म ‘थामा’ अगले साल यानी 2025 में रिलीज होगी। ‘थामा’ दिवाली 2025 पर रिलीज होने वाली है। ‘स्त्री’, ‘भेदिया’, ‘मुंज्या’, ‘स्त्री 2’ के बाद ‘थामा’ फिल्म इस हॉरर यूनिवर्स का अगला भाग बनने जा रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्देशक आदित्य सरपोतदार करने जा रहे हैं। इसी यूनिवर्स में आदित्य ने फिल्म ‘मुंज्या’ का निर्देशन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *