October 20, 2025
23_04_2025-shah_bano_case_movie_23924130

अभिनेत्री यामी गौतम सिल्वर स्क्रीन पर शाह बानो का किरदार निभाती नजर आ सकती है। इस साल 1985 के सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम को 40 साल पूरे हो रहे हैं ।यह फैसला भारत के सबसे चर्चित और विवादित फैसलों में से एक रहा है।मध्य प्रदेश के इंदौर की शाह बानो बेगम को 1978 में उनके पति ने तलाक दे दिया था। इसके बाद शाह बानो ने सर्वोच्च न्यायालय में एक आपराधिक मुकदमा दायर किया, जिसमें उन्होंने अपने पति से गुजारा भत्ता पाने का अधिकार जीता। सात साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, 1985 में सर्वोच्च न्यायालय ने शाह बानो के पक्ष में फैसला सुनाया।

चर्चा है कि शाह बानो केस और इसी जैसे अन्य मामलों से प्रेरित एक दमदार फीचर फिल्म पर काम चल रहा है, जिसका निर्देशन सुपर्ण वर्मा कर रहे हैं। यामी गौतम और इमरान हाशमी इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं। चर्चा है कि इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में लखनऊ में पूरी हुई है। यह फिल्म यामी की ‘आर्टिकल 370’ के बाद अगली बड़ी सिनेमाई रिलीज़ मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *