टाउन थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा पुलिस लाइन के समीप रविवार को हाथ में हेमलेट, मास्क और टोपी पहने बाईक सवार अपराधियों ने युवक मृतक भीष्म राय उर्फ आजाद की गोली मार हत्या कर दी। वह दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही गांव का रहने वाला था।
अपराधियों का तांडव ऐसा रहा कि युवक बचने के लिए भागता रहा और अपराधी गोली चलाते रहे। बचने के लिए युवक एक घर में घुसा, अपराधी भी वहां गए और उसके सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। 40 वर्षीय मृत युवक की पकिट से 30 नवम्बर का कटिहार-छपरा के बीच एसी तृतीय श्रेणी का टिकट मिला है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। सीनियर एसपी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर एडिशनल एसपी मृतक के गांव देर शाम पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो जान बचाने के लिए उक्त युवक एक व्यक्ति के घर में घुसा था पर अपराधियोंने घर में घुसकर उसके सिर में गोली मार हत्या कर दी। अपराधियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग की। पुलिस युवक को छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंची थी जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
