भगवानगंज थाना स्थित गडेरिया टोला निवासी गणेश भगत के घर में मंगलवार की सुबह मंगल गीत गाये जा रहे थे मृतक नीरज का फाइल फोटो. और घर के सभी सदस्य घर में आने वाली नयी दुल्हन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. हालांकि इनकी खुशी पल भर में मातम में तब्दील हो गयी, जब इन्हें सूचना मिली कि बारात लौटने के क्रम में एक कार की टक्कर जहानाबाद के लोदीपुर के पास हो गयी है और इसमें दूल्हे के भाई नीरज कुमार की मौत हो गयी है और कार में सवार उसके साथ रहे रंजीत कुमार, रंजन कुमार, गुड्डू अंसारी व सोनू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी को आनन फानन में पीएमसीएच भेजा गया है. इधर घटना की खबर मिलते घर में कोहराम मच गया और जो जैसे था उसी स्थिति में घटनास्थल लोदीपुर के लिए रवाना हो गया. इधर घर की ऐसी स्थिति को देखते हुए बारात से लौट रहे दुल्हा व दुल्हन की गाड़ी को दूल्हे के नानी के घर भेजी गयी और जो भी रस्म होती है वहीं संपन्न करायी गयी. बताया जाता है कि भगवानगंज निवासी नीरज के चचेरे भाई की बारात सोमवार को भगवानगंज से गया गयी थी, जिसमें एक कार से नीरज व उसके चार दोस्त बारात गये ‘थे.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह बाराते से लौटने के क्रम में नीरज की कार को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया. हादसे में नीरज की मौके पर ही मौत हो गयी और उसके साथ कार में सवार चार लोग जख्मी हो गये. प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि घटना जहानाबाद की है. भगवानगंज से बेरातशगयी थी लौटने के क्रम में घटना घटित हो गयी जिसमें नीरज को मौत हो गयी है.
