March 23, 2025
RONDA

हवाईअड्डा थानांतर्गत जगदेव पथ के मुरलीचक स्थित इंडियन बैंक के सामने शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे तेज रफ्तार टाटा सफारी ने बाइक सवार दंपती को रौंद डाला, फिर आटो से भिड़ कर रुक गई। दंपती की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। मृत दंपती की पहचान मुरलीचक निवासी अशोक कुमार (55) और उनकी पत्नी पुष्पा देवी (50) के रूप में हुई है। वहीं, आटो चालक समेत दो सवारियों को गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

आटो के पीछे बैठे चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट से बीएसएपी के तरफ जाने वाले रास्ते में जाम लग गया। मुरलीचक से गुजरने के दौरान दंपती की बाइक आगे और इसके पीछे आटो था। सफारी से सीधी टक्कर के बाद अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनकी पत्नी लहूलुहान हालत में तड़प रही थीं। भागने की फिराक में रहे चालक ने आटो से भी कार भिड़ा दी।

राहगीरों ने किसी तरह कार रोक ली, जिसके बाद कार की पिछली सीट पर बैठा युवक फरार हो गया। सफारी पर बिहार सरकार का बोर्ड लगा था। मौके पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का काफिला पहुंच गया। सांसद ने आटो में फंसे लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा। अशोक और उनकी पत्नी दोनों ने ही हेलमेट पहन रखा था। हवाईअड्डा थानेदार संतोष कुमार ने बताया कि सफारी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके मुंह से शराब जैसी दुर्गंध आ रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *