
बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के श्रीचंदपुर ढाला के समीप बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे एनएच 31 पर किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया और चालक समेत तीन कामगारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन घायल हो गए। मृतकों में भागलपुर जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के बिरवन्ना निवासी मो. बिलाल के 18 वर्षीय पुत्र मो. तनवीर, मो. शमीम के 45 वर्षीय पुत्र मो. कमाल एवं मो. इजराइल के 20 वर्षीय पुत्र मो. नवाब शामिल हैं।
घायल छोटू, गुलपुरास व राशिद को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वैन की रफ्तार काफी तेज थी। सुबह के कारण दृश्यता कम थी, ट्रक सड़क पर ही खड़ा था, वहां स्ट्रीट लाइट भी नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि जबतक चालक की ट्रक पर नजम पड़ी, वह उसके काफी निकट अस चुका था, इस कारण ब्रेक लगाने के बावजूद भीषण टक्कर हो गई।
सभी कामगार बोरिंग का कार्य करते थे। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सबमर्सिबल बोरिंग करने के बाद सभी उपकरण और अन्य सामग्री लेकर पिकअप से कहलगांव अपने घर लौट रहे थे। थानाध्यक्ष सिंटू कुमार ने मैकेनिक बुलाकर पिकअप की केबिन कटवाकर उसमें फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल पीएचसी भेजा, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पिकअप के निबंधन के आधार पर उसके मालिक व मृतकों के संबंध में जानकारी जुटाई और स्वजन को सूचना दी।