October 12, 2024

पीएमसीएच के प्लास्टिक इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज शुक्रवार को उस समय बाल बाल बच गया जब अचानक पंखा ठीक बेड के बगल में गिर गया। पंखे के बेड पर गिरने व तेज आवाज होने से पहले मरीजों को कुछ समझ में नहीं आया और थोड़ी देर के लिए मौके परअफरा- तफरी मच गई। मरीजों ने शोर मचाना आरंभ कर दिया, लेकिन यह पता चलने के बाद कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है, मरीजों ने राहत की सांस ली और स्थिति सामान्य हो गयी।

मामले को लेकर मरीजों ने बताया कि घटना के बाद जोर की आवाज के साथ पंखा गिरने से सहमे आसपास के बेड पर भर्ती मरीज, हकीकत पता चलने पर स्थिति हुई सामान्य मामले की जानकारी कर्मचारियों को दी गई, लेकिन किसी ने संज्ञान नहीं लिया और न ही यह जानने की कोशिश ही की गयी कि आखिर पंखा क्यों गिरा। घटना से सभी में डर का माहौल बना हुआ है। अधीक्षक डा. आइएस ठाकुर ने बताया क़ि बीएमएससीआइएल की ओर से पंखा लगाया गया था। घटना के बाद अन्य पंखों की जांच का निर्देश भ दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *