October 14, 2025
thief

पटना पुलिस की टीम ने बाइक चोर गिरोह का उदभेदन किया है। छापेमारी के दौरान सात बदमाशों को पकड़ा गया। उनके पास से राजधानी के विभिन्न भागों से चोरी और लूटी गयी 21 बाइक बरामद किए गए है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दीदारगंज पुलिस ने निजामपुर बगीचा में छापेमारी कर वाहन चोर गिरोह के छह बदमाशों को तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया। जिनकी निशानदेही पर विशेष टीम ने वैशाली के रुस्तमपुर दियारा में छापेमारी कर चोरी गई 18 बाइक बरामद किया है।

ग्रामीण एसपी क्रम सिहाग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वाहन चोर गिरोह के लोग बाइक की खरीद बिक्री करने को लेकर दीदारगंज थाना क्षेत्र में जुटे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान दीदारगंज निवासी पिंटू कुमार, नदी थाना क्षेत्र के फतेहजंगपुर निवासी राहुल महतो उर्फ कल्लू, रौशन कुमार, शंभु कुमार, वैशाली के रुस्तमपुर थाना के क्षेत्र के सुकुमारपुर निवासी रंजन कुमार और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया।

इन लोगों से पूछताछ के क्रम में मिली जानकारी के आधार पर मालसलामी थाना क्षेत्र के नुरपुर निवासी जितेद्र उर्फ मोछू को गिरफ्तार किया गया। रुस्तमपुर दियारा में छापेमारी के दौरान चोरी और लूटे गए 18 बाइक को बरामद किया गया। फतुहा डीएसपी निखिल कुमार के निर्देश पर गठित टीम का नेतृत्व दीदारगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार कर रहे थे। टीम में नदी और फतुहा थाना के थानाध्यक्ष के साथ दारोगा सुजीत कुमार सिंह, धीरज कुमार, अभिनंदन कुमार, कृष्णा राय, सिपाही राकेश, सुनील, निवास कुमार, मुन्ना सुनील कुमार व ललन किशोर शामिल थे। ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरोह के लोग विभिन्न इलाकों से बाइक की चोरी किया करते थे और सस्ते दामों पर दियारा के शराब सप्लायर को बेच दिया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *