नाबालिग लड़कियों से आर्केस्ट्रा में नाच-गान कराने सहित कई अन्य शिकायत मिलने पर परसा थाना पुलिस ने रविवार की देर रात अंजनी एवं बनौता गांव में आर्केस्ट्रा संचालकों के 10 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कुल 30 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया।
इनमें बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा, यूपी, नई दिल्ली, असम, राजस्थान के अलावा नेपाल की लड़कियां हैं। देर रात छापेमारी के वक्त सभी सोए थे, इस कारण किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और आर्केस्ट्रा संचालक एवं उनके सहयोगी सहित सात लोग गिरफ्तार कर लिए गए। जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया। नाबालिगों के शोषण की शिकायत मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सहयोगी संस्था नारायणी सेवा संस्थान व चाइल्ड लाइन छपरा ने की थी।
थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि छपरा कोर्ट में लड़कियों के बयान दर्ज कराने के बाद उन्हें बालिका गृह भेजा गया और उनके स्वजन को इसकी सूचना दे दी गई है। आर्केस्ट्रा में काम कर रहीं कई नाबालिग लड़कियां पुलिस को देखकर रोने लगीं। आपबीती सुनाई कि उन्हें एलबम व फिल्मों में काम करने के नाम पर लाया गया और यहां मंच पर भौंडे नृत्य कराए जा रहे हैं। कुछ लड़कियों ने यौन शोषण की भी शिकायत की है।