
बुधवार तड़के करीब तीन बजे छपरा-सौवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. चुनाव ड्यूटी पर जा रहे सीआइएसएफ जवानों से भरी एक बस रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडेय छपरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गयी. इस भीषण टक्कर में 25 से अधिक जवान घायल हो गये. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा में भर्ती कराया गया. ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर कौशलेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया. जवानों की संख्या अधिक होने के कारण एकमा, मांझी व लहलादपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को अस्पताल भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ एकमा राजकुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ अरुण, रसूलपुर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार, और एकमा थाना अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का निरीक्षण किया.
एसडीपीओ राजकुमार ने बताया कि बस में कुल 40 जवान सवार थे. ये सभी जवान दिल्ली से ट्रेन द्वारा सीवान स्टेशन पहुंचे थे और वहां से बस से छपरा जिले के डोरीगंज में विधानसभा चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बस में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शीशे टूट गये. बस चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी महज 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड में थी और डंपर ट्रक ने सड़क पर चढ़कर उसकी बस में टक्कर मारी, जिसके कारण दुर्घटना हुई. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश रही है.
पटना ,पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम ने बुधवार को 24 सीआइएसएफ जवानों की जान बचायी, ये सभी जवान सीवान से पटना आ रही बस में सवार थे, जो एक से टकरा गयी थी, सुबह 6.28 बजे घायलों के पहुंचते ही अस्पताल में कोड वेलो अलर्ट जारी किया गया, इमरजेंसी हेड डॉ चंदन किशोर की टीम ने तत्परता से सभी मरीजों को स्थिर किया और सीबीपी प्रक्रिया के तहत शिफ्ट किया, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष कुमार ने बताया कि सभी घायल सुरक्षित है-1 को न्यूरोसर्जरी, ३ को आथों व बाकी को जनरल सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया है. सभी की हालत आद सामान्य है. हॉस्पिटल के जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि हमारे अस्पताल में कोड येलो जजैसी आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष रैपिड रेस्पॉन्स सिस्टम है.