दीदारगंज थाना पुलिस ने मद्य निषेध इकाई की सूचना पर चेकपोस्ट के समीप एक कंटेनर से 248 कार्टन विदेशी शराब जब्त की। पुलिस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया। फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि तस्करी में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मद्य निषेध इकाई की सूचना पर दीदारगंज थाना के दारोगा सुजीत कुमार सिंह व क्विक मोबाइल के जवानों ने दीदारगंज चेकपोस्ट के समीप कंटेनर को रोका तो चालक कूदकर भागने लगा।
भाग रहे चालक को पुलिस ने खदेड़ कर हजारीबाग से लेकर आ रहा था शराब, दो पर प्राथमिकी दीदारगंज पुलिस ने मद्य निषेध इकाई की सूचना पर मारा छापा कंटेनर से जब्त शराब जागरण दबोच लिया। चालक मलाराम ने राजस्थान के बाड़मेर जिला का रहनेवाला है। वह हजारीबाग से शराब लेकर आ रहा था। गाड़ी में तेल भराने तथा रास्ते में खाने व अन्य खर्च के लिए उसे 24 हजार रुपये मिला था। चालक को गिरोह के सदस्य राम कुमार ने जंगी ऐप अपलोड कर कहा कि जब भी बात करना होगा इसी पर करना है।
दीदारगंज टोल प्लाजा पार करने के बाद ऐप के दिए गए आइडी नंबर पर बात कर लेना। फिर बताऊंगा कि आगे क्या करना है। गुप्त सूचना के आधार पर टोल पहुंचने से पहले ही कंटेनर पकड़ा गया। गिरफ्तार चालक मलाराम ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वह गुजरात के जिला बनासकांठा के थाना अमरगढ़ में शराब के केस में जेल जा चुका है। पुलिस ने चालक मला राम और हरियाणा के हिसार निवासी राम कुमार को कांड में आरोपित किया है।