2 दिसंबर से इंडिगो संकट की वजह से पटना से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पुणे समेत अन्य शहरों के लिए करीब 200 विमान रद्द हो चुके हैं। इस वजह से पटना से करीब 35 हजार यात्री नहीं जा सके और न ही आ सके। सबसे ज्यादा परेशान वैसे लोग हुए जो शादी समरोह में शामिल होने जाने वाले थे।
क्राइसिस के पहले शादी समारोह चले जाने के बाद वे पटना नहीं आ सके। इसके अलावा वैसे लोग ज्यादा परेशान हैं, जिन्हें ड्यूटी पर विदेश जाना था।पटना एयरपोर्ट पर मौजूद दिग्विजय सिंह ने बताया कि बेटे का टिकट जयपुर से दिल्ली होते पटना का था, पर कैंसिल हो गया। कैंसिल होने के बाद उसे बस से पटना आना पड़ा। 6 दिसंबर का टिकट कैंसिल होने के बाद भी एयरलाइंस की ओर से रिफंड नहीं दिया गया है।
टिकट रिफंड कराने के लिए कितनी बार आना होगा, यह पता नहीं है।दो बार आ चुके पटना, पर टिकट कंफर्म नहीं हुआ खगड़िया के रहने वाले इमरोज ने बताया कि टिकट कंफर्म कराने के लिए गांव से दो बार पटना आए लेकिन नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कहा कि 5 दिसंबर का टिकट चेन्नई से मस्कट का था। उस दिन आए तो 9 दिसंबर का टिकट हैदराबाद होते मस्कट का दिया। 9 दिसंबर को आए तो हैदराबाद का विमान ही कैंसिल कर दिया। आने-जाने में 15 हजार खर्च हो गया। इसकी भरपाई कौन करेगा?
