January 25, 2025
BIHAR

थाना क्षेत्र के निबिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को एक धर्म विशेष के प्रचार-प्रसार करने के लिए जबरन घुसे 18 लोगों को पुलिस ने किनरचोला स्कूल जाने के रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला-पुरुषों में 13 हैदराबाद, चार भगवानपुर इलाके व एक वाराणसी के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से उनकी तीन कारें व किताबें जब्त की है। अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी शिवशंकर कुमार ने इसकी – पुष्टि की और बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र राम के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ के अनुसार, जांच में पहुंचे अधिकारियों को प्रधानाध्यापक महेंद्र राम ने बताया कि बिना पूर्व सूचना व उनकी अनुमति के उनके विद्यालय में उक्त लोग जबरन प्रवेश कर गए और बच्चों से प्रार्थना कराने व उपदेश देने लगे। द्वारा बच्चों के बीच किताबे उनके भी बांटी जाने लगी। उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा सूचना दी गई कि उनके विद्यालय में जबरन कुछ लोग घुस आए हैं और पठन-पाठन अवरूद्ध कर बच्चों को धार्मिक उपदेश दे रहे हैं। उनके द्वारा बच्चों के बीच किताबें भी बांटी जा रही है। इसी सूचना पर अधिकारी उक्त विद्यालय में गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *