January 17, 2025
111990575

क्या आप भी परिवार के साथ कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं? यदि हां तो आईआरसीटीसी अंडमान और निकोबार जाने के लिए एक ख़ास टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें बहुत कम पैसे में कई सुविधाएं मिलेगी. यदि आप भी इस टूर पैकेज (IRCTC Andaman Tour package) का लाभ लेना चाहते हैं तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें.

यदि आप भी अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज (IRCTC Andaman Tour package) आपके काम आ सकता है. जिसके लिए बहुत ही कम बजट में आपका टूर पूरा हो जाएगा.


आईआरसीटीसी का स्पेशल टूर पैकेज

यदि आप भी अंडमान और निकोबार (Andaman and Nicobar) की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज (IRCTC Andaman Tour package) आपके काम आ सकता है. जिसके लिए बहुत ही कम बजट में आपका टूर पूरा हो जाएगा. अंडमान और निकोबार में हर साल लाखों लोग घूमने जाते हैं. जिसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने इस स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत की है.

कितना देना होगा किराया

अंडमान और निकोबार जाने वाले इस टूर पैकेज में किराया अलग-अलग है. यात्रियों को ऑक्यूपेंसी के अनुसार किराए का भुगतान करना होगा.

· यदि यदि यात्री सिंगल ऑक्यूपेंसी का विकल्प चुनते हैं तो उन्हें 49,310 रुपये का किराया देना होगा.

· इसके अलावा यदि यात्री डबल ऑक्यूपेंसी के विकल्प का चुनाव करते हैं तो उन्हें 37,810 रुपये देने होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *