
कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर गांव मिढ़ावली के पास गुरुवार देर रात डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। इससे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ के साथ बस को रोककर सोते हुए यात्रियों को जगाकर उतार दिया। आग इतनी तेज थी बस जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने काफी देर में आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार रात डबल डेकर बस गुरुग्राम से सवारियां लेकर बिहार के अररिया जारही थी। बस में करीब 80 सवारियां थीं। हादसे के बाद बस से सवारियों में उतरने की होड़ मच गई। जल्दबाजी में कोई खिड़की से ही कूद गया।