September 4, 2025
gun 3

जैतपुर थाने के पोखरा टोल प्लाजा के समीप गौली में बुधवार को बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने चेन लूट के विरोध पर वायु सैनिक अभिषेक सिंह के सिर पर गोली चला दी। हेलमेट रहने कारण गोली कोच कर गई। उसके बाद दूसरी गोली पैर में मार दी। इस दौरान अभिषेक की पत्नी शिक्षिका कविता सिंह बदमाश से भिड़ गई।

उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया। शोर मचाने पर पहुंची भीड़ ने कुड़नी निवासी जवाहर भगत के पुत्र शातिर रवि कुमार को मार-पीटकर अधमरा कर दिया। जवान ग्वालियर में तैनात है।

बदमाश को पकड़ने के बाद में पहुंचे एक पुलिसकर्मी को कविता सिंह ने रोककर मदद मांगी लेकिन पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरे थाना क्षेत्र का मामला नहीं है। उसके बाद एसआई वहां से शहर की तरफ चले गए। इसके बाद वे आक्रोशित हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *