
फुलवारीशरीफ परसा के सकरैचा में एक मासूम बच्चे को गोली लगने की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया। साथ ही हथियार, कारतूस, खोखा और मोबाइल बरामद किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, गोली मासूम बच्चे पृथ्वी के मुंह में उसके चचेरे भाई की पिस्तौल से लगी थी। पुलिस ने बताया कि जिस बच्चे को गोली लगी, उसी के घर में भाई के बिस्तर के नीचे से पिस्तौल मिली थी।
बच्चा इसे खिलौना समझकर खेलने लगा और खेल-खेल में गोली चल गई। घटना शनिवार की सुबह परसा बाजार थाना क्षेत्र के सकरैचा के शिवनगर में हुई। पुलिस ने बताया कि दो युवकों ऋषिकेश और नीतीश को चिरस्ट से गिरफ्तार किया गया।
उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पिस्तौल, सात कारतूस और एक खोखा बरामद किया। नीतीश ने बताया कि हथियार पृथ्वी के चचेरे भाई कुणाल उर्फ कल्लू का था। पुलिस ने मिठापुर से कुणाल व दोस्त को दबोचा।