
मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान रविवार को नौ जिलों में हिंसक घटनाएं हुईं। इनमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं। कटिहार के नया टोला में जुलूस में शामिल कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। हालात को देखते हुए 24 घंटे के लिए इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पाबंदी लगा दी गई है।सीतामढ़ी के चोरौत, सुरसंड और परिहार में हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कटिहार के नया टोला में कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।
सड़क किनारे खड़ी कई बाइक और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिए। एसडीपीओ सहित छह पुलिस कर्मी चोटिल हो गए। डीएम-एसपीदल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। दरभंगा के केवटी के खिरमा गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प हुई। मुजफ्फरपुर के कांटी में डीजे बजाने को लेकर दो गुटों में मारपीट के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि औराई में दो गुटों में झड़प के दौरान दो युवक जख्मी हो गए। मधेपुरा के चौसा, अररिया के फारबिसगंज पटेल चौक व भागलपुर जिले के गोराडीह और नारायणपुर में भी झड़प में कुछ लोग घायल हो गए।
डीजे ट्रॉली से दबकर युवक की मौत । दिग्घी ओवर ब्रिज के पास रात करीब 12 बजे ताजिया जुलूस में डीजे ट्रॉली से दबकर युवक की मौत हो गई। पातेपुर के चिकनौटा में समस्तीपुर से आ रही बस ने जुलूस में शामिल दो को ठोकर मार दी। गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी।