न बंधु परिषद (फ्रेेंड्स ऑफ ट्राइबल सोसायटी) की ओर से 18 जनवरी को नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल के ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन ‘कविता कॉन्सर्ट’ का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोकप्रिय कवयित्री अन्नपूर्णा देवी ‘अंतर’ के साथ-साथ प्रतिष्ठित कवि गौरव शर्मा, पुष्पलता मिश्र व सोमेश जासवाल अपनी काव्य-प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को भारतीय जीवन-दर्शन से जोड़ेंगे।
शुक्रवार की शाम वन बंधु परिषद की ओर से तुलसी भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में वन बंंधु परिषद (फ्रेंड्स ट्राइबल ऑफ सोसायटी) अध्यक्ष राजेश मित्तल व युवा समिति की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने कहा कि ‘कविता कॉन्सर्ट’ भारतीय संस्कृति, मूल्यों और सामाजिक चेतना को सशक्त करने वाला एक विशिष्ट सांस्कृतिक आयोजन है. कार्यक्रम के माध्यम से एकल विद्यालय अभियान के कार्यों व उद्देश्यों को समाज के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय की ओर से ग्रामीण व वनवासी क्षेत्रों में बच्चों के लिए विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं, जहां शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, आत्मनिर्भरता व राष्ट्र भावना का विकास किया जाता है।
सभी वक्ताओं ने श्रोताओं से अपील की कि वे इस सांस्कृतिक आयोजन में सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा एकल विद्यालय जैसे सामाजिक व शैक्षणिक अभियानों से जुडक़र समाज निर्माण में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा ‘कविता कॉन्सर्ट’ शाम 5 बजे से रात दस बजे तक आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर अध्यक्ष राजेश मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष सुनील बागरोडिया, सचिव अभिषेक गर्ग, महिला समिति की अध्यक्ष किरण देबूका, महिला समिति की सचिव प्रियंका अग्रवाल, युवा समिति की अध्यक्ष रश्मि गर्ग, युवा समिति के सचिव पीयूष चौधर मीडिया प्रभारी सौरभ सोंथालिया समेत अन्य मौजूद थे।
