
मंगलवार की देर रात लगभग एक बजे श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे पिपरिया थाना क्षेत्र की वलीपुर पंचायत के मुखिया चंदन कुमार उर्फ डोमू और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि चंदन कुमार की बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी। चंदन वार्ड पार्षद का बेटा था।
दोनों वलीपुर गांव में ही आयोजित एक श्राद्ध के भोज में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे। श्रद्धाकर्म स्थल से महज 20 मीटर दूर पूर्व से घात लगाए अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर दोनों की हत्या कर दी। स्थानीय ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते तब तक हमलावर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाग निकले।
इस दौरान अपराधियों दो दर्जन से अधिक फायरिंग की। वहीं आनन फानन में परिजन स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक मणिभूषण ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। मुखिया को छह गोलियां मारी गई : चिकित्सक की मानें तो मुखिया के शरीर में पांच से छह जबकि पाठ पार्षद प्रतिनिधि को एक से दो गोली लगी है। उन्होंने बताया कि दोनों के शरीर में फंसी गोली की सही जानकारी पोस्टमार्टम के दौरान एक्स-रे से पता लगाया जाएगा।