
भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव स्थित बस स्टैंड नंबर एक के समीप बुधवार की सुबह बदमाशों ने बाइक सवार दो दोस्तों को गोली मार दी। इसमें बाइक चला रहे प्राइवेट इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार की मौके पर मौत हो गई। उसे नजदीक से सात गोलियां मारी गई हैं। उसके दोस्त राजू कुमार को भी गोली मारी गई, जिससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि गोलीबारी में राजू कुमार का आठ वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बाल-बाल बच गया। हत्या का आरोप भोला यादव सहित आठ लोगों पर लगाया जा रहा है। घटना का कारण जमीन का विवाद बताया जा रहा है।