July 1, 2025
ACCIDENT 3

स्थानीय महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर पाया नंबर 18 के निकट ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत हो गई। दोनों की गत 19 अप्रैल को पटना में सगाई हुई थी। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी गंगा ब्रिज थाने को दी गई। थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने मृतक की जेब से मिले बैंक कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर काल कर घटना की जानकारी एक बैंककर्मी को दी।

जानकारी मिलते ही स्वजन और मृतक के साथ काम करने वाले कंपनी कर्मी सदर अस्पताल पहुंच गए। मृत युवक की पहचान पटना जिले के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी सुनील कुमार सिन्हा के पुत्र आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल के रूप में हुई है। वहीं मृत युवती की पहचान सीतामढ़ी जिले के मिरचाई पट्टी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को स्वजन को सौंप दिया है।

पटना के संपतचक थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी आदर्श श्रीवास्तव उर्फ शीतल की शादी सीतामढ़ी जिले के मिरचाई पट्टी गांव निवासी अनिल कुमार की पुत्री आरती कुमारी से तय हुई थी। दोनों एक प्राइवेट कंपनी में साथ काम करते थे। दोनों के बीच संपर्क बढ़ा और दोनों परिवारों की मर्जी से शादी तय हो गई। पटना में गत 19 अप्रैल को दोनों का सगाई समारोह भी हुआ था। सगाई के बाद युवती अपने घर सीतामढ़ी चली गई थी। बताया गया कि मंगलवार की सुबह वह अपने घर सीतामढ़ी से हाजीपुर स्टेशन पर आई थी। आदर्श उसे लेकर बाइक से पटना जा रहे थे। इसी दौरान गांधी सेतु पाया संख्या 18 के निकट पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक में ठोकर मार दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *