टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीएसडीपीएल) कलिंगानगर को वर्ष 2024-25 के लिए प्रतिष्ठित ‘कलिंगा सेफ्टी एक्सीलेंस अवार्ड’ प्लेटिनम कैटेगरी से सम्मानित किया गया. यह सम्मान ओडि़शा के इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी एंड एनवायरनमेंट मैनेजमेंट सर्विसेज से डायरेक्टरेट ऑफ फैक्ट्रीज एंड बॉयलर्स, सरकार ओडि़शा से प्रदान किया जाता. भुवनेश्वर में 19 व 20 नवम्बर को आयोजित समारोह में ओडि़शा विधानसभा की अध्यक्ष सुरमा पाढि़ व जाजपुर के सांसद डा. आर एन बेहरा ने टीएसडीपीएल कलिंगानगर के चीफ राजेश चौधरी, चीफ सेफ्टी टिनप्लेट व मेटालिक्स डिवीजन को प्रदान किया।
यह पुरस्कार कार्यस्थल सुरक्षा के प्रति उत्कृष्ट प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है. इस प्रक्रिया में विस्तृत आवेदन, ऑनलाइन प्रस्तुति व विशेषज्ञ जूरी की ओर से ऑन-साइट मूल्यांकन शामिल था. इस साल के संस्करण में देशभर की 100 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया. अवार्ड मिलने पर टीएसडीपीएल कलिंगानगर के चीफ राजेश चौधरी ने कहा कि यह सम्मान हमारी सुरक्षा उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
हमने प्लांट में सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के लिए डिजिटलाइजेशन, ऑटोमेशन, कैमरों के माध्यम से उन्नत निगरानी, सेफ्टी फेंसिंग, प्रिवेंटिव मेंटेनेंस प्रैक्टिसेज व व्यवहार परिवर्तन आधारित कार्यक्रम जैसे कई अहम कदम भी बढ़ाया।
