भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के आरा-छपरा फोरलेन पर राजापुर-इंग्लिशपुर गांव के समीप गुरुवार की रात लगभग दो बजे ट्रक के केबिन में आग लग गई। इसमें चालक व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण बैट्री से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मृतकों की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के भुलुकुआं गांव निवासी 56 वर्षीय भीम सिंह एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शत्रुघ्न महतो उर्फ भगेलू महतो के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। शुक्रवार की सुबह दोनों शवों के अवशेष को ट्रक के केबिन से निकाला गया। एफएसएल की टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर इंग्लिशपुर छलका के समीप आरा- छपरा फोरलेन को जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सदर एसडीपीओ टू रंजीत सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र एवं सर्किल इंस्पेक्टर कमलजीत ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया।
दोनों चालक व खलासी सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव स्थित बालू घाट से 18 चक्का ट्रक ट्रेलर पर बालू लोडकर बेतिया गए थे। बेतिया से बालू अनलोड करने के बाद वे ट्रक लेकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की देर रात आरा-छपरा फोरलेन पर जाम लगने के कारण राजापुर-इंग्लिशपुर गांव के समीप लेन में ट्रक खड़ा कर दोनों केबिन का दरवाजा बंद कर सो गए। जगने के बाद ट्रक को स्टार्ट करते ही शार्ट सर्किट से आग लग गई। दोनों केबिन में ही फंस गए। पुलिस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक दोनों की जलकर मौत हो गई।