
हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रंगीला चौक के नजदीक बुधवार की देर शाम एक और 15 चक्का हाईवा की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद डंपर के एसी टैंक में धमाके के बा दोनों ट्रक धू-धूकर कलने लगे। इससे ट्रक पर सवार नयागांव के डुमरी निवासी पिता-पुत्र और मुजफ्फरपुर के कांटी के रहने वाले डंपर चालक की जलकर मौत हो गई। तीनों को हिलने तक का मौका नहीं मिला । पिता-पुत्र जहां रानीपोखर स्थित गोदाम पर गेहूं अनलोड कर लौट रहे थे, वहीं डंपर चालक महुआ की ओर तेजी कसे जा रहा था। धू-धूकर जलती दोनों गाड़ियों की आग पर हाजीपुर और महुआ से पहुंची पांच दमकल गाड़ियों की मदाद से काबू पाया गया। इस दौरान साड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर टक्कर के बाद धू-धूकर जलतीं दोनों गाड़ियां।
रही। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर रंगीला चौक के पास देर शाम सात बजे बालू लदा 18 चक्का हाईवा और खाली ट्रक में आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई। ट्रक रानीपोखर स्थित गोदाम से गेहूं खालीकर हाजीपुर जा रहा था। जबकि 18 चक्का हाईवा हाजीपुर से महुआ की ओर जा रहा था। बताया जाता है कि हादसा डंपर चालक के ओवरटेक करने के दौरान हुआ। डंपर के एसी टैंक और तेल टैंकर से ट्रक के टकराने के बाद तेज धमाका हो गया। इससे दोनों गाड़ियों में आग लग गई। हादसे में तीनों की जलकर मौत हो गई। ट्रक पर जिंदा जलकर मरने वाले पिता (चालक) इनरदेव राय और पुत्र त्रऋतिक कुमार (खलासी) नयागांव डुमरी के रहने वाले थे। ऋतिक इनके घर का इकलौता चिराग था। वहीं, डंपर चालक राकेश कुमार साह, पुत्र सोनेलाल ल साह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के खोलुआ पैगंबरपुर गांव का रहने वाला था।
क्रेन की मदद से ट्रकों को किनारे किया और कंकाल निकलवाया: हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस किनारे करवाया और तीनों कंकाल बचे ने क्रेन की मदद से दोनों एकों को सड़क शवों को निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। इस दौरान करीब चार घंटे तक सड़क पर बड़ी गाड़ियां फंसी रही। छोटी गाड़ियां दूसरे रास्तों से आगे की ओर गई।