दरभंगा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद का असर पटना एयरपोर्ट पर भी दिखा। पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। खोजी कुत्तों के साथ सीआइएसएफ के जवान यात्रियों व उनके सामान की जांच करते नजर आए। सुरक्षा के लिहाज से अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी गई। सघन जांच की जाने लगी, लेकिन इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर नहीं आया।
जवान एयरपोर्ट परिसर में खड़े होने वाले वाहनों की भी जांच कर रहे थे। कुछ यात्रियों ने चेकिंग बढ़ाए जाने की बाबत अधिकारियों से प्रश्न किया, मंगर अधिकारी इसे सामान्य जांच प्रक्रिया बताते रहे। उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर डाग स्क्वायड के साथ जांच करते सीआइएसएफ जवान जागरण यात्रियों से भयमुक्त होकर सफर करने की अपील की। मालूम हो कि देश में कई जगह हवाइजहाज में बम की धमकी मिल रही है। इसको लेकर कई प्लेन को डायवर्ट किया गया। हालांकि कहीं से किसी तरह का आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है।