November 21, 2024

सेना में चल रहे रहे टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली रविवार को स्थगित होने के बाद भी हजारों अभ्यर्थी दानापुर पहुंचे। भर्ती रैली में शामिल होने के लिए शनिवार देर रात भी अभ्यर्थियों के आने का सिलसिला जारी रहा। जिससे सेना और स्थानीय प्रशासन को सारी रात मशक्कत करनी पड़ी। रविवार को होने वाली भर्ती स्थगित होने की जानकारी देने के बाद भी अभ्यर्थी जाने को तैयार नहीं थे। जिसको देखते दानापुर, जानीपुर, मनेर, शाहपुर थाने की पुलिस, अग्निशमन गाड़ी समेत अतिरिक्त पुलिस बल को जगह-जगह तैनात किया गया था। भर्ती में शामिल होने आए अभ्यर्थी करियप्पा ग्रांउड, सैनिक चौक से लेकर बीआरसी के नवलखा मंदिर के आसपास देर रात तक टहलते रहे। भर्ती में शामिल होने को लेकर युवकों का उत्साह थम नहीं रहा था। गोपालगंज से आए कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि जब यहां आ गए हैं तो पूरी जानकारी लेकर ही जाएंगे। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि रविवार की रैली स्थगितहोने और अब उक्त तिथि की रैली 28 नवंबर से जिलेवार होने की जानकारी दी जा रही थी। बता दें कि शनिवार को बिहार के अभ्यर्थियों की होने वाली रैली में भाग लेने शुक्रवार की रात में उम्मीद से ज्यादा अभ्यर्थी आ गए थे। जिससे शुक्रवार रात से शनिवार को दोपहर तक सारी व्यवस्था चरमरा गई। जिसको देखते हुए रविवार को बिहार की होने वाली रैली को तत्काल रोक का आदेश निर्गता किया गया। बावजूद अभ्यर्थियों का आने का सिलसिला शनिवार की रात में भी आने का जारी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *