July 1, 2025
HATIYAR

सामूहिक हिंसा एवं ग्रामीणों के विवाद में फायरिंग के लिए हथियार मुहैया कराने वाले तीन आरोपितों को खुसरूपुर थाने की पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों की पहचान सबल पासवान, अवध पासवान और विनोद रविदास के रूप में हुई है।
तीनों लोदीपुर गांव के रहने वाले हैं। सनके पास से यो कट्टा, राइफल और 11 कारतूस बरामद किए गए। एसएसपी ने बताया कि एक जनवरी कसे अब तक ग्रामीण क्षेत्र से 53 हथियार और 328 कारतूस जन्त किए जा चुके हैं। बताया जाता है कि छोटे मामलों में फायरिंग की बात को ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने गंभीरता से लिया था। इसी कड़ी में खुसरूपुर थाने की पुलिस को जानकारी मिली कि लोदीपुर के एक कार में हथियार और कारतूस रखे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सबल, अवध और विनोद को गिरफतार कर लिया। उन्होंने बताया कि गांव में सामूहिक हिंसा या विवाद होने पर में दिलचस्पी लेते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *