चोरों ने कंकड़बाग हनुमान नगर निवासी झारखंड के सेवानिवृत्त आयुष निदेशक के घर से 22 लाख के गहने और नकदी, चुरा लिये। 77 वर्षीय बुजुर्ग परिवार के साथ छठ की शाम का अर्घ्य देने छत पर गए थे। दो चोर दरवाजा तोड़कर आलमारी में रखे करीब 20 लाख के हीरे और सोने के गहने और दो लाख रुपये की चोरी कर ली। बदमाशों ने मात्र 13 मिनट में वारदात को अंजाम दिया।
पीड़ित डॉ. जगन्नाथ त्रिपाठी की शिकायत पर पत्रकार नगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। थानेदार दीपू मंडल ने बताया कि चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार के साथ हनुमान नगर साकेतपुरी रोडसंख्या-एक में रहते हैं। वह झारखंड में आयुष डायरेक्टर के पद से सेवानिवृत हैं। अध्यं देकर जब परिवार के सदस्य नीचे आए
तो पाया कि घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ है। छानबीन में पता चला कि आलमारी में रखी चार लकिट लगी चेन, चार कान का सेट, एक सेट झुमका, एक हीरे और छह सोने की अंगूठी, सोने की जिउतिया, दो सोने का बिस्कुट, तीन पायल और दो लाख रुपये गायब हैं। पीड़ित ने बताया कि गहने की कीमत करीब 20 लाख रुपये है। पत्रकार नगर पुलिस से शिकायत की गई।
