October 16, 2025
train

बख्तियारपुर लिंक के पास मंगलवार की सुबह पटना-हावड़ा जनशताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कटकर एक वृद्ध की मौत के बाद भारी हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर डाउन ट्रैक पर श्वव रख लगभग 45 मिनट तक परिचालन ठप कर दिया। इस बीच बख्तियारपुर लिंक आउटर पर सुपरफास्ट अनन्या एक्सप्रेस आधे घंटे तक रुकी रही। यह ट्रेन उदयपुर से कोलकाता जाती है और पटना के बाद इसका ठहराव झाझा है।

ट्रैक पर प्रदर्शन की सूचना बख्तियारपुर लिंक के स्टेशन मास्टर दीपक कुमार ने बख्तियारपुर स्टेशन मास्टर को दी, इसके बाद बख्तियारपुर आरपीएफ, जीआरपी एवं अथमलगोला थाना से अधिकारी दलबल समेत मौके पर पहुंचे और लोगों समझा बुझाकर डाउन लाइन का परिचालन आरंभकरवाया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर रेल थाना लाया गया।

मृतक की पहचान स्थानीय सबनिमा निवासी 57 वर्षीय रामदेव महतों के रूप में की गई। आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल ने बताया कि आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार के बयान पर सबनिमा पंचायत के मुखिया पुत्र अमित भारद्वाज व उपमुखिया पुत्र अभिषेक कुमार समेत 95 लोगों पर प्राथमिकी कराई गई है। जिसमें रेल लाइन जाम कर प्रदर्शन का आरोप है। ग्रामीणों ने बताया कि मजदूरी में मिले गेहूं के बोझे को लेकर रामदेव रेल लाइन पार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *