
हथुआ मार्केट के पास स्थित सिटी कॉम्प्लेक्स की तीन दुकानों के शटर का ताला काटकर चोरों ने पांच लाख कैश और महंगे सामान की चोरी कर ली। गणेश कुमार के दीपक टेक्सटाइल, साजिद के जमजम ड्रेसेज और अलीशा ब्यूटी पार्लर में चोरी हुई। गणेश की दुकान के गल्ले में रखे करीब ढाई लाख कैश की चोरी कर ली।
कदमकुआं थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है। फुटेज में दिख रहा है कि तीन चोरों ने बुधवार की रात दो से ढाई बजे के बीच तीनों दुकानों को खंगाल दिया। गणेश कुमार ने कहा कि गुरुवार की सुबह दुकान पर आए तब पता चला कि चोरी हुई है। मामूली विवाद में मार्च में गणेश को धमकी दी गई थी।
उन्होंने कहा कि उन्हें पिस्टल दिखाकर धमकी दी गई थी। इसकी लिखित शिकायत थाने में की थी। पुलिस घटना को पूर्व की घटना से जोड़कर देख रही है। इधर सीसीटीवी फुटेज की छानबीन में पता चला कि दो चोर चोरी कर रहे हैं। वहीं एक दुकान के बाहर रहकर लोगों पर नजर रख रहा है। पुलिस फुटेज में चिह्नित चोरों की पहचान में जुटी हुई है।