August 30, 2025
beto

अतरी थाना क्षेत्र के माफा गांव में पत्नी और बेटों ने मिलकर राज कुमार दास (55 वर्ष) की हत्या कर दी। सभी ने निर्मम तरीके से राजकुमार के निजी पार्ट को ईंट और पत्थर कूच दिया। घटना सोमवार रात की है। पुलिस इस मामले में दो बेटे और एक बहू को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।

राजकुमार दास का पूरा परिवार पिछले 30 सालों से दिल्ली में रहता है। पत्नी से नहीं बनने के कारण 15 साल पहले राजकुमार अपने पैतृक गांव लौट आए थे। माफा गांव में रहकर मिस्त्री का काम करते थे। इसी दौरान साथ में काम करने वाली महिला से उन्होंने शादी कर ली और अपने साथ रखने लगे। इधर, सबसे छोटे बेटी अजीत की शादी करने के लिए राजकुमार की पत्नी पूरे परिवार के साथ पिछले दिनों गांव आई। 20 मई को बारात जानी थी।

ग्रामीणों के मुताबिक घर में दूसरी महिला को देख परिवार के लोग आक्रोशित हो गए। परिवार के लोगों को डर था कि कहीं दूसरी महिला के नाम सारी संपत्ति न कर दे। इसको लेकर विवाद होते रहता था। सोमवार रात विवाद ज्यादा बढ़ गया और राजकुमार की परिवार के सदस्यों ने हत्या कर दी। घर के बगल में लड़की की शादी होने के कारण आस-पास के लोगों को घटना के बारे में पता नहीं चला। इस मामले में अतरी थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हत्या हुई है। राजकुमार की भाभी ने एफआईआर दर्ज कराई है। उनके दो बेटे और बहू को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *