October 13, 2025
bihar

गौरीचक थाना क्षेत्र के तारणपुर गांव में रविवार की सुबह एक पेड़ से लटके युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान कंडाप गांव निवासी बंटी कुमार उर्फ लोथा (30 वर्ष) पिता शारदा सिंह के रूप में की गयी है। घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के भाई व परिवार की अन्य लोगों का रो-रो कर बुरा हाल होने लगा था। किसी को समझ में यह ना ही आ रहा था या फिर बंटी की किसी के साथ क्या दुश्मनी रही कि उसकी इस तरह से हत्या कर दी गयी।

परिजनों ने बताया कि बेटी बीते चार दिनों से लापता था और गुरुवार की शाम किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने के बाद वह घर से निकला था, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत गौरीचक थाने में दर्ज कराई थी. रविवार की सुबह तारणपुर के पास पेड़ पर शव देखे जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया था। थाना प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस ने बताया कि शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। एसडीपीओ सदर पटना 2 रंजन कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और सभी जरूरी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *