July 1, 2025
chor

होली पर्व खत्म होने के बाद हर रोज चोरी की नई घटनाएं सामने आ रही हैं। इस बार चोरों ने पत्रकारनगर थाना इलाके के काली मंदिर रोड नंबर दो स्थित हरदेव अपार्टमेंट के चार फ्लैटों को खंगाल डाला। यहां से 50 लाख रुपये के जेवर और नकद को लेकर चोर भाग गए। चोरों ने अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में रहने वाले सीए राहुल कुमार, सीए गोविंद राय के फ्लैट नंबर 104, वेटनरी डॉक्टर विजय के फ्लैट नंबर 102 और बैंक अधिकारी पीयूष जालान के फ्लैट नंबर 206 में हाथ साफ किया है। इस बाबत पीड़ितों ने पत्रकारनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस चोरों की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।

पीड़ित सीए राहुल मूल रूप से नालंदा जिले के बिहाशरीफ के रहने वाले हैं। होली के मौके पर वे फ्लैट में ताला लगाकर अपने पैतृक घर गए थे। खाली फ्लैट देखकर चोरों ने ताला तोड़ चोरी कर डाली। चोरों ने राहुल के भाई और रेलवे के अधिकारी विपुल के फ्लैट की कुंडी बाहर से लगा दी ताकि वे नीचे न आ सकें। चोरों का गिरोह करीब ढाई से तीन घंटे तक अपार्टमेंट में रहा, लेकिन किसी को उनकी भनक नहीं लगी। घटना के बाद पुलिस ने जरूरी साक्ष्य जुटाने के लिये एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया।

फ्लैटों में रखी अलमारी के पल्ले उखाड़ डाले चोर गिरोह ने अलग अलग फ्लैटों में रखी अलमारी के पल्ले भी उखाड़ डाले। बैंक मैनेजर पीयूष के घर में रखी अलमारी के पल्ले को चोरों ने तोड़ डाला और अंदर रखे कीमती सामान उड़ा लिये। वहीं राहुल के घर में रखे बच्चों के गुल्लक को तोड़कर उसमें से रुपये निकाल लिये। तीन चोरों की तस्वीर कैमरे में कैद चोर गिरोह बेहद पेशेवर था। वारदात को अंजाम देते वक्त चोरों ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि चोरों की नजर उसी जगह अपार्टमेंट के पार्किंग में लगे कैमरे पर नहीं गई। उसी में तीन चोरों की तस्वीर कैद हो गई है। पत्रकारनगर थाने की की पुलिस कैमरे में कैद हुई तीनों चोरों तस्वीर के जरिये उनकी पहचान करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *