बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला और सबसे बड़ा सियासी महासंग्राम गुरुवार 6 नवंबर यानी आज को होने जा रहा है. इस चरण में राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. जो न केवल एनडीए और महागठबंधन का भविष्य तय करेगा, बल्कि प्रशांत किशोर की जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM जैसी नई ताकतों की भी पहली बड़ी परीक्षा होगी. इस चरण में 3 करोड़ 75 लाख से अधिक मतदाता कुल 1,314 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिनमें नीतीश कैबिनेट के 16 मंत्रियों समेत कई दिग्गज नेता शामिल हैं.
