परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ ताजमहल के इतिहास और विवादित पहलुओं को लेकर बनी है। शुरुआती दिनों में धीमी शुरुआत की थी। हालांकि, अब फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवें दिन 1.35 करोड़ की कमाई करने के बाद छठे दिन इसका कलेक्शन बढ़कर 1.60 करोड़ पहुंच गया। फिल्म की कुल कमाई 10.10 करोड़ हो चुकी है।
छठे दिन के कलेक्शन के लिहाज से परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’ ने प्रभास की ‘बाहुबली द एपिक’ को पछाड़ दिया है। जहां एक तरफ ‘बाहुबली’ की कमाई घट रही है, वहीं ‘द ताज स्टोरी’ दर्शकों की जिज्ञासा के चलते धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर पकड़ मजबूत करती दिख रही है।
