तारापीठ से समस्तीपुर जा रहे थे श्रद्धालु हवेली खड़गपुर हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग – एनएच-333 पर रामनकाबाद के समीप पॉलिटेक्निक कॉलेज के म सामने रविवार की सुबह एक यात्री कसे भरी बस सड़क के किनारे लगे लोहे के बैरियर को तोड़ते हुए म सड़क के किनारे बने नाले में जा बुट फंसी। घटना में बस पर सवार सभी पर यात्री बाल-बाल बच गए। से प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को सुबह 4:00 बजे की है। जिसमें ही यात्री से भरा बस तेज आवाज के काबू साथ लोहे के बैरिकेड को तोड़ते हुए नाले में जा घुसी।
बस ड्राइवर बबलू यादव ने बताया कि बस पर श्रद्धालु सवार थे। सभी बस से तारापीठ से समस्तीपुर जा रहे थे। तभी खड़गपुर-जमुई मुख्य के रामनकाबाद स्थित पॉलिटेक्निक के समीप झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो सड़क किनारे बने नाले में जा फंसी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है। घटना से सड़क के किनारे बनी दुकान एवं मकान को नुकसान हुआ है। जिस्को लेकर स्थानीय लोग मुआवजे कि मांग कर रहे हैं। घटना के बाद सुबह से ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।