
सोनपुर रेलखंड पर डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डिनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो की चारदिवारी के बाहर उत्तर तरफ झाड़ियों में फेंके पड़े एक बड़े ट्राली बैग से युवती का शव बरामद किया गया। सोमवार की सुबह लोगों ने अधखुले बैग में महिला के कपड़े देख शोर मचाया। कुछ लोग बैग के पास पहुंचे तो बदबू आ रही थी।
तब इसकी सूचना स्टेशन मास्टर एवं डायल 112 पुलिस को काल करके दी। पुलिस ने बैग खोला तो उसमें एक युवती का शव मिला। डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि युवती की आयु का अनुमान 18 से 19 वर्ष के बीच लगाया जा रहा है। हत्या दो से तीन पहले किए जाने की आशंका है।
युवती की हत्या कहीं अन्यत्र गला दबाकर की गई है और पहचान छुपाने के उद्देश्य से उसे यहां लाकर फेंका गया है। मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने युवती की पहचान नहीं की। डोरीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच की। सारण पुलिस ने जिले के सभी थानों को युवती के शव की फोटो शेयर कर उसकी पहचान कराने की कोशिश की।