
भीषण आंधी-पानी और वज्रपात से प्रदेश में 25 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। आंधी-पानी से नालंदा में 18, वज्रपात से सीवान में दो तथा कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर और जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की दीवार व पेड़ से दबकर दो की मौत की सूचना है। शेखपुरा में अलग अलग छह की मौत हो गई। नवादा के अकबरपुर के हनुमानगढ़ गांव में वज्रपात से एक की मौत हो गई।
भोजपुर में मां-बेटा समेत छह लोगों की मौत हुई है। भोजपुर के बड़हरा में बिहार को उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला महुली घाट-सिताबदियारा पीपा पुल तेज आंधी पानी के कारण टूट गया है। वहीं दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर आरा से बक्सर के बीच रेलवे की बिजली संचरण व्यवस्था डेढ़ घंटे ठप रही, जिससे कई ट्रेनें मौत पर मुख्यमंत्री मर्माहत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।
मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के स्वजन को तुरंत चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग खराब मौसम में पूरी तरह सतर्क रहे। खड़ी हो गईं। सिवान में वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई है। सारण के पानापुर में वज्रपात से दो की मौत हो गई है। झाझा-किऊल मुख्य रेलखंड पर पेड़ गिरने से कई ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया।