August 30, 2025
BAG

हिसुआ थाना क्षेत्र की चितरघट्टी पंचायत के बेलारू गांव से अपहृत 17 वर्षीया नाबालिग युवती की लाश बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित चांदापुरा रेलवे स्टेशन के पास एक नीले रंग के ट्रॉली बैग में बरामद हुई है. यह सनसनीखेज घटना तीन दिन पहले सामने आयी, जब रेलवे पटरियों के पास लावारिस बैग मिलने की सूचना पर बेंगलुरु के सूर्यनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। बैग खोलने पर शव की हालत देख पुलिस और स्थानीय लोगों के होश उड़ गये। युवती की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों में गुमशुदा रिपोर्ट खंगालनी शुरू की. इसी क्रम में हिसुआ थाने से संपर्क साधा गया, जहां से कुछ दिन पूर्व लड़की के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

सूचना मिलते ही हिसुआ पुलिस ने युवती के पिता से संपर्क कर बेंगलुरु भेजे गये शव की तस्वीरर और जानकारी साझा की, जिसके आधार पर पहचान की गयी. परिजनों का कहना है कि पुलिस के साथ पिता और परिजन बेंगलुरु गये रविवार को लड़की के पिता व परिजन पुलिस के साथ बेंगलुरु रवाना हो गये। केस के आइओ एसआइ ब्रजेंद्र कुमार सहित पुलिस और परिजन रवाना हुए हैं। ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि वे परिजन के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वहां जाने पर स्थिति को देखते हुए शव को लाया जायेगा या वहीं दाह-संस्कार कर दिया जायेगा. इधर, लड़की के गायब होने सहित कई बातों को बताने में फिलवक्त परिजन परहेज कर रहे हैं। हिसुआ पुलिस तथ्य की जानकारी हासिल कर रही है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने आशंका जतायी कि लड़की किसी युवक के साथ गायब हुई थी। रास्ते में किस तरह की घटना हुई, यह जांच-पड़ताल के बाद ही तथ्य सामने आ पायेगा।

लड़की कुछ दिन पहले गांव से लापता हो गयी थी। काफी तलाश और रिश्तेदारों से पूछताछ के बावजूद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने हिसुआ थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी। बेंगलुरु पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गयी और शव को ट्रॉली बैग में डाल कर चलती ट्रेन से रेलवे पटरियों के पास फेंक दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह और समय का सटीक निर्धारण हो सकेगा. सूर्यनगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, जबकि हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परिजन अब तक पूरी जानकारी साझा करने से परहेज कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *