
कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन के पास सोमवार की भोर में एक किशोरी के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर किशोरी की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। दुष्कर्म के बाद भाग रहे आरोपितों में से एक को किशोरी के शोर मचाए जाने पर बाजार के कुछ लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने किशोरी व उसके लकवाग्रस्त पिता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट पहुंचाया। यहां किशोरी का उपचार कराया गया। एसपी अवधेश दीक्षित, सदर एसडीपीओ प्रांजल, साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार तथा रेल पुलिस के पदाधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने कहा कि एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बिन टोली गांव निवासी अभिषेक बिन के रूप में हुई है। अन्य दो की तलाश की जा रही है।
बताया गया कि कुशीनगर जिले के एक व्यक्ति लकवा का उपचार कराने अपनी बेटी (आयु 17 वर्ष) के साथ कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार आए थे। यहां चिकित्सक से परामर्श लेकर रविवार की देर शाम पिता-पुत्री ट्रेन पकड़ने सासामुसा स्टेशन पहुंचे। ट्रेन पहले ही निकल चुकी थी तो दोनों दूसरी ट्रेन की प्रतीक्षा करने लगे। सोमवार तड़के लगभग 4:00 बजे किशोरी पिता के लिए पेयजल लेने स्टेशन के बाहर आई। इसी दौरान तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और बंद पड़े वेयर हाउस में ले गए।