July 1, 2025
NEWS 3

मुंगेर गंगा पुल सात जून को बेगूसराय की तरफ टीम करेंगी स्पैन लोड टेस्टिंग मुंगेर। स्ट्रक्चरलरल इंजीनियरिंग रिसर्च सेंटर चेन्नई की पांच सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने बुधवार को मुंगेर गंगा पुल पर मुंगेर की तरफ स्पैन लोड टेस्ट लिया। अब सात जून को बेगूसराय की तरफ सेतु का स्पैन लोड टेस्ट किया जायेगा. इस दौरान सड.क पुल पर 49 टन लोड देकर स्पैन (पाया) की जांच की गयी। टीम एक महीने में अपनी जांच रिपोर्ट तैयार करेंगी, जिसे एनएचएआइ और हाजीपुर रेल मंडल को सौंपा जायेगा। सीएसआइआर-एसइआरसी चेन्नई के वैज्ञानिकों की पांच सदस्यीय टीम सीनियर वैज्ञानिक डॉ श्रीवासन बेंगू, डॉ सप्तऋषि सवंल, डॉ एम कुम्मु स्वामी, डॉ अरुण कुमार और दीपक कुमार 11 बजे से स्पैन लोड टेस्ट शुरू किया। इस दौरान 14 चवका 9 ट्रक पर 49 टन लोड कर पुल पर दौराया गया और स्पैन (पाया) के पास अचानक ब्रेक लगवा कर जर्क दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *